Is Live In Relationship Halal In Islam In Hindi : शादी से पहले एक साथ रहना कैसा है

 शादी से पहले एक साथ (live in relationship) में रहना या शारीरिक सम्बन्ध बनाना कैसा है ? 

शादी से लड़का और लड़की का एक साथ रहना एक ही छत के निचे रहने को लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) कहते है।



जब एक मर्द और औरत एक साथ रहते है तो उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन जाते है इसे अगर कोई आदमी अपनी पार्टनर के साथ संबंध बना कर अलग हो जाता है तो उस महिला को मुश्किलें काफी बढ़ जाती है क्योंकि अगर वो महिला प्रेगनेंट हो जाती है तो उसकी मुश्किलें काफी बढ़ जाती बच्चा पैदा होने से उसकी परवरिश तक का एक बड़ा हिस्सा अपनी जिंदगी का उसे देना होता है क्योंकि वो मर्द तो उससे अलग हो गया है तो उस बच्चे को उसे ही संभालना होता है और ऐसी औरत जो शादी से पहले प्रेगनेंट हो जाय समाज ऐसी औरत को अच्छा नहीं मानता ।

वहीं अगर शादी हो तो मर्द और औरत दोनो को समाज में इज्ज़त दी जाती है और बच्चा भी दोनो मिल कर संभालते है और बच्चे की अच्छी परवरिश होती है उस बच्चे को नजाइज बच्चा नहीं कहा जाता अगर किसी वजह से रिश्ता टूट जाता है तो उस बच्चे को नजाइज़ नहीं कहा जाएगा क्योंकि जब बच्चा हुआ तो उस वक्त वो दोनो शादी शुदा थे।

बोहोत से इंसान मतलबी होते है वो ज्यादातर अपने फायदे के लिए ही किसी से मिलते है वो अपना फायदा उठा कर अपना रास्ता अलग कर लेते है ऐसे  में अगर किसी के साथ बगैर शादी के जिस्मानी रिश्ता बनाता है तो ऐसे रिश्ते को इस्लाम में बोहोत बुरा माना गया है और यह बोहोत बड़ा गुनाह भी है की बिना शादी किए शारीरिक संबंध बनाना ।

संबध बनाते वक्त अगर इसी हालत मौत आ जाय तो ऐसे में वो काफिर की मौत मरेगा क्योंकि जब इस तरह से कोई नजायज संबंध बनाता है तो उसके सीने से ईमान निकाल लिया जाता है अगर औरत भी अपनी मर्जी से संबंध बना रही है तो उस के साथ भी यही होता है ।

शादी से पहले मर्द और औरत एक दूसरे से  किसी भी तरह से शारीरिक संबंध बनाता है तो उसे ज़िना कहते है ज़िना यानी रेप कहलाता है यानी इस्लाम में लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) की साफ साफ मनाही है ।

इससे बचने के लिए कुरान और हदीस में भी आया है की अल्लाह से रसूल ने एक जगह फरमाया की " नौजवानों! तुम्मे से जो शख्स निकाह की जिम्मेदारियों को अदा कर सकता है उसे निकाह कर लेना चाहिए, इससे निगाह काबू में आ जाती है और आदमी पाक दामन हो जाता है ।

शेयर करके ओरों तक पोह्चय। 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ