इस पोस्ट में हम आपको azan ke bad ki dua बारे में बता रहे है। जितनी बार भी अज़ान होती है नबी ने फ़रमाया की अज़ान को गौर से सुना करो और उसका जवाब दो (उसी तरह कहो जिस तरह वो कहता है )
Azan ke baad ki dua
अज़ान के बाद अज़ान के बाद की दुआ पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में हमने azan ke baad ki dua in hindi और azan ke baad ki dua in hindi tarjuma भी बताया है।
Table Of Content
1-azan ke baad ki dua in hindi
2-azan ke baad ki dua tarjuma Hinhi
3-azan ke baad ki dua in English
4-azan ke baad ki dua English translate
5-azan ke baad ki dua in Arabic
6-azan ke baad ki dua ki fazilat
हमने अज़ान के बाद की दुआ को हिंदी ,इंग्लिश ,अरेबिक , और इसका ट्रांसलेट भी बताया है और अज़ान के बाद की दुआ की फ़ज़ीलत भी बताई है इस दुआ को हर अज़ान के बाद पढ़ा करें और याद न हो तो याद कर लें।
azan ke baad ki dua in hindi
अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़ीहिल दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल कायिमति आती मुहम्मदानिल वसिलता वल फ़ज़ीलता वद्दरजतल रफ़ीअता वब’असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व्’अत्तहू वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती इन्नका ला तुखलिफुल मीआद |
azan ke baad ki dua tarjuma Hinhi
ए अल्लाह ! ए परवरदिगार इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद सलल्लाहो अलयहे वसल्लम को वसीला और फ़ज़ीलत और बुलंद दर्ज़ा अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा किया और हमें कयामत के दिन उनकी शफ़ाअत से बहरामन्द कर बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता।
azan ke baad ki dua in English
Allahumma rabba hazihil davati-t-taammati vasslatil kayimati aati muhammdanil vasilata wl fazilata waddrjtl vb'ashu mkamm mahmooda nillaji v'atthoo vr zukna shfa-athu youmal kiyamati innaka la tukhliful miaad ।
azan ke baad ki dua English translate
O Allah! O Almighty, the Lord of this whole call and the everlasting prayer, Hazrat Muhammad S.A. Give us the blessings and virtues and high status and raise them in the maqama Mahmud which you promised them and banish us from their sacrifice on the Day of Judgment. Of course you do not disobey.
azan ke baad ki dua in Arabic
اَللّٰہُمَّ رَبَّ ھٰذِہِ الدَّعْوَةِ التَّآمَّةِ وَالصَّلٰوةِ الْقَآئِمَةِ اٰتِ مُحَمَّدَنِ الْوَسِیْلَةَ وَالْفَضِیْلَةَوَالدَّرَجَتَہ الرَّفِیٌعَتَہ وَابْعَثْہُ مَقَامًا مَّحْمُوْدَنِ الَّذِیْ وَعَدْتَّہ وَر زُکنا شَفاعَتَھُ یَوٌمَ الٌقِیٰمَتہِ اِنَّکَ لَا تُخٌلِفُ الٌمِیٌعَاد
azan ke baad ki dua ki fazilat
हज़रात मुहम्मद सलल्लाहो अलयहे वसल्लम ने फ़रमाया जिसने अज़ान के बाद की दुआ पढ़ी उस पर मेरी शफ़ाअत वाजिब हो गयी।
हदीस : हज़रते अब्दुल्लाह इब्ने उमर बिन आस रदियल्लाहो तआला अन्हो से मरवी है की हुज़ूर सलल्लाहो अलयहे वसल्लम ने फ़रमाया की जब तुम मुअज़्ज़िन को अज़ान देते हुए सुनो तो उसी तरह कहो जिस तरह वो कहता है फिर मुझ पर दुरूद भेजो की जो कोई भी मुझ पर दुरूद भेजता है तो अल्लाह तआला उस पर 10 रहमतें नाज़िल फरमाता है।
फिर अल्लाह तआला से वसीला तलब करो { वसीला जन्नत में एक मंज़िल को कहते है और यह मंज़िल अल्लाह के बन्दों में से किसी एक को ही वो मक़ाम हासिल होगा } हुज़ूर फरमाते है की मुझे उम्मीद है की वो बंदा में ही हूँगा बस जिसने मेरे लिए वो वसीला तलब किया उस पर मेरी शफ़ाअत वाजिब हो गयी।
हमें चाहिए की हम उस वसीला उस मक़ाम को हुज़ूर सलल्लाहो अलयहे वसल्लम के लिए अल्लाह से तलब करें।
****शेयर करके सवाब हासिल करें****
0 टिप्पणियाँ