कुंए को पाक करने का तरीका | कुंए के हवाले से सवाल और जवाब

 नापाक कुंए को पाक करने का तरीका 

 अक्सर देखा गया है की कुंए में अगर कोई जानवर गिर कर मर जाता है या फिर किसी और वजह से कुंआ नापाक हो जाता है तो लोगो को पता ही नहीं होता की अब क्या करें उस कुंए को किस तरफ पाक किया जाय। 

अगर कुंए को पाक नहीं किया गया तो उस कुंए का पानी इस्तिमाल के लायक नहीं रहेगा। 

इस  हमने कुंए के हवाले से कुछ सवाल और उनके जवाब दिए है। 

कुंए के हवाले से सवाल और जवाब 

1-सवाल : - कुआं कैसे नापाक हो जाता है ।

जवाब : - कुएं में आदमी , बैल , भैंस या बकरी गिर कर मर जाए या किसी किस्म की कोई नापाक चीज़ गिर जाए तो कुआं नापाक हो जाता है ।


 2-सवाल : - कुएं में अगर कोई जानवर गिर जाए और ज़िन्दा निकाल लिया जाए तो कुआं नापाक होगा या नहीं ।

जवाब : - अगर कोई ऐसा जानवर गिर गया कि उसका झूटा नापाक है जैसे कुत्ता और गीदड़ वगैरा तो कुआं नापाक हो जाएगा । और अगर वह जानवर गिरा कि जिस का झूटा नापाक नहीं जैसे गाय और बकरी वगैरा और उनके बदन पर नजासत भी न लगी हो तो गिर कर ज़िन्दा निकल आने की सूरत में जब तक उनके पाख़ाना पेशाब कर देने का यक़ीन न हो कुआं नापाक न होगा ।


3-सवाल : - कुआं अगर नापाक हो जाए तो कितना पानी निकाला जाएगा । 

जवाब : - अगर कुएं में नजासत पड़ जाए या आदमी , बैल , भैंस , बकरी या इतना ही बड़ा कोई दूसरा जानवर गिर कर मर जाए या दो बिल्लियां मर जाएं या मुर्गी और बतख की बीट गिर जाए या मुर्गा , मुर्गी बिल्ली , चूहा , छिपकली या और कोई बहते हुए खून वाला जानवर कुएं में गिर कर फूल जाए या फट जाए या ऐसा जानवर गिर जाए कि जिस का झूटा नापाक है अगरचे ज़िन्दा निकल आए जैसे सूअर और कुत्ता वगैरा तो इन सब सूरतों में कुल पानी निकाला जाएगा ।

4-सवाल : - अगर चूहा या बिल्ली कुएं में  गिर कर मर जाए और फूलने फटने से पहले निकाल ली जाए तो क्या हुक्म है ।

जवाब : - चूहा , छछूदर , गौरय्या चिड़या , छिपकली , गिरगिट या इनके बराबर या इनसे छोटा कोई बहते हुए खून वाला जानवर कुएं में गिर कर मर जाए और फूलने फटने से पहले निकाल लिया जाए , तो बीस डोल से तीस डोल तक पानी निकाला जाएगा । और अगर बिल्ली , कबूतर , मुर्गी या इतना ही बड़ा कोई दूसरा जानवर कुएं में गिर कर मर जाए और फूले फटे नहीं तो चालिस से साठ डोल तक पानी निकाला जाएगा ।


5-सवाल : - डोल कितना बड़ा होना चाहिए ।

जवाब : - जो डोल कुएं पर पड़ा रहता है वही डोल मुतबर है और अगर कोई डोल खास न हो तो ऐसा डोल होना चाहिए कि जिसमें तकरीबन सवा पांच किलो पानी आ जाए ।


6- सवाल : - कुएं का पानी पाक हो जाने के बाद कुआं की दीवार और डोल रस्सी भी पाक करना पड़ेगा या नहीं ।

जवाब : - कुआं की दीवार और डोल रस्सी नहीं पाक करना पड़ेगा , पानी पाक होने के साथ यह सब चीजें भी पाक हो  जाएंगी 

 शोहर अगर नामर्द हो तो बीवी क्या करे ?

इस्लामी सवाल जवाब पार्ट -1 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ