Kya Shohar Or Biwi Kapde Utaar Kar (Nange) So Sakte Hai : क़ुरआन और हदीस से समझें

क्या शौहर और बीवी अपने कपड़े उतार कर सो सकते है ?

कुरान मजीद में कहा गया है की कामयाब है वो लोग जो अपनी शर्मगाह की हिफाजत करते है सिवाय अपनी बीवियों और अपनी बांदियौ के तो वो मलामति नहीं है।
Kya Shohar Or Biwi Kapde Utaar Kar (Nange) So Sakte Hai : क़ुरआन और हदीस से समझें


इब्ने हजर असकलाई अल्यहिर रहमतुल अर रिज़वां इसके मुतालिक लिखते है ।
की जो अपनी बीवियों और अपनी बांदियो से शरमगाह की हिफाज़त नहीं करते है तो उनके लिए कोई मसला नहीं है क्योंकि शरई एतबार से जायज़ है ।

और बीवियों और बांदियों के अलावा जो और औरतें है तो उनसे शर्मगाह की हिफाज़त करना यह ज़रूरी है और अगर कोई नहीं करेगा तो वो मलामती कहलाएगा। 
तो कुरान शरीफ से इस आयते मुबारका से यह साफ पता चलता है। की अपनी शर्मगाह की हिफाज़त करो अपनी बीवियों और अपनी बांदियोँ के इलावा जो गैर औरतें है। 

इसी तरह हदीस शरीफ में भी हुज़ूर सल्ललाहो अलयहे वसल्लम ने भी यह इरशाद फरमाया की अपनी बीवियों और अपनी बांदियोँ के इलावा जो औरतें है उनसे अपनी शर्मगाह की हिफाजत करो और शर्मगाह की हिफाज़त करने पर बोहोत ज़ोर दिया गया है ।

सवाल– बीवी और शौहर एक दूसरे के साथ बगैर कपड़े पहने सो सकते है या नहीं ।

जवाब– सो सकते है शरीयत के एतबार से कोई गुनाह नही है क्योंकि अल्लाह फरमाता है की शौहर और बीवी ये दोनो एक दूसरे का लिबास है।

बगैर कपड़ों के सो सकते है गुनाह नही है शरीयत में इसे जायज़ तो किया है लेकिन अदब के एतबार से पसंद नही किया ।

इजाज़त तो है नंगे सोने की गुनाह भी नहीं है लेकिन पसंद नही किया इस काम को क्योंकि शरीयत के हिसाब से इंसान के साथ हमेशा फरिश्ते मौजूद रहते है और जब शौहर और बीवी हम्बिस्तरी करते है या ऐसे ही नंगे सो रहे होते है तो फरिश्ते वहां से चले जाते है।

इस लिए शरीयत में इजाज़त तो दी है लेकिन पसंद नही किया इस काम को।
अगर आप पूरे कपड़े उतार कर नंगे सोना ही चाहते है तो इसके लिए शरीयत में तरीका ये बताया है की आप अपने ऊपर कोई चादर या गिलाफ डाल लें इससे ऊपर से आपका शरीर ढंका रहेगा और आपकी बगैर कपड़ों के सोने की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी।
इसी तरह जब आप सोहबत कर रहें हो तब भी या ऊपर से कोई गिलाफ चादर वगैरा डाल लिया करें अदब का भी लिहाज हो जाएगा।

उम्मीद है की मसला समझ गए होंगे । अगर कोई गलती हुई हो या कुछ छूट गया हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारी इसलाह करें ।
अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है ।

और हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

--------SHERE IT TO EVERYONE--------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ