कुत्ते का बदन या कपड़े से छू जाने से क्या कपड़ा या बदन नापाक हो जाता है।
कुछ लोग समझते है की कुत्ते का जिस्म अगर इंसान के जिस्म या कपड़े पर लग जाय तो वह नापाक हो जाता है । यह उनकी गलत फहमी है ।
कुत्ते का सिर्फ छू जाना नापकि नही लाता , हां अगर कुत्ते के जिस्म पर कोई नापाकी लगी हो और आप जानते हो की वह चीज नापाक है और वह कुत्ते के जिस्म से आपके जिस्म या कपड़े पर लग गई तो जहां लगी वह जगह नापाक हो गई ।
यूं ही कुत्ते का पसीना और उसके मुंह की लार और थूक भी नापाक है । ये चीज़ जहां लगेगी उस जगह को नापाक कर देंगी ।
और अगर ऐसी कोई नापाक चीज़ आपके बदन या कपड़े पर नही लगी सिर्फ कुत्ता छू कर निकल गया जो अक्सर कभी कभी हो जाता है। तो ये नापाकी के लिए काफी नही है और इस तरह छू जाने से कपड़ा या बदन नापाक नही होता ।
हां इतियाद के लिए थोड़ा बोहोत पानी या कपड़े से साफ कर लें ।
अलबत्ता कुत्ता पालना इस्लाम में मना है । हां अगर शिकार या हिफाज़त के लिए वाकई ज़रूरत हो, तो पाल सकते है ।
शौकिया और बगैर कोई खास ज़रूरत के पालने की इजाज़त बिलकुल नहीं है ।
तफसील के लिए फतवा रजविया १० किस्त सफा १६६ देखिए।
0 टिप्पणियाँ